भारत-बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का गुरुवार को आगाज हो चुका है। जिसका पहला मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन बनाकर खेल रही है। वहीं इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इस बार गेंदबाजी से कमाल न करते हुए अपने बल्लेबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने इतिहास रच दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने ठोका शतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत का शुरूआती दौर ज्यादा अच्छा नहीं रहा। कप्तान से लेकर विराट कोहली तक कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक सका। भारत के 144 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने टीम को संभाला। अश्विन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने 112 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ रवींद्र जड़ेजा ने 117 गेंदों में 2 छक्कों और 10 चौके की मदद से 86 रनों की अर्धशतक लगाकार नाबाद खेल रहे हैं।
अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने घरेलू मैदान पर अपना 6वां शतक जड़ा। इस दौरान उनका टेस्ट क्रिकेट 20वां 50+ स्कोर था। इसी के साथ उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड बना लिया, जोकि क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कोई नहीं कर पाया। आपको बता दें इस शतकीय पारी के बदौलत उन्होंने 500 विकेट लेने के साथ 20 से ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।