Asia Cup: फिर आमने सामने होंगे चिर प्रतिद्वंदी IND -PAK, जानें प्लेइंग 11 और मैच के दौरान मौसम का हाल !

एशिया कप की सुपर 4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इस स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया...

एशिया कप की सुपर 4 स्टेज के मुकाबले शुरू हो गए हैं। शनिवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच इस स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने अफगानिस्ता को 4 विकेट से मात दी हैं। अब दूसरा मुकाबला रविवार को भारत और पकिस्तान के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें 7:30 बजे एक दूसरे के सामने होंगी।

रविवार को भारत पकिस्तान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला UAE के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस स्टेडियम में शाम को बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता हैं। और गेंदवाजी करने वाली टीम को नुकसान उठाना पड़ता हैं। इस स्थिति में इस मैच में टॉस का जीतना और हारना मुकाबले के रिजल्ट को निर्धारित कर सकता हैं।

इस मैदान में पहले तेज गेंदबाजों को बाद में स्पिनर्स को मदद मिलती है। इसके मुताबिक टॉस जीतने वाला कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा। बाद में बल्लेबाजी करेगा। अगर मौसम की बात की जाये तो यहां गर्मी भी बहुत होती हैं। मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री तक रहने की उम्मीद हैं।

चोट के चलते भारतीय टीम के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। आवेश खान भी वायरल फीवर के चलते बीमार हैं। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव पक्का हैं। वहीं पकिस्तान की बात करें तो शाहनवाज दहानी भी बाहर हो चुके हैं।

इंडिया: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (W), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन।

पाकिस्तान: बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (W), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, हसन अली।

Related Articles

Back to top button