एशिया कप के सुपर 4 स्टेज में रविवार को भारत पकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचित मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पकिस्तान ने 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत कर पिछली हार का बदला लिया। पकिस्तान की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आयी रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। 5 ओवर में 54 रन बनने के बाद भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलते हुए खुशदिल शाह को कैच दे बैठे। जिसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने मोहम्मद नवाज को अपना कैच देकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट कोहली को छोड़ कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना सका। विराट कोहली ने 44 गेंदे खेलते हुए 70 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाये। और पकिस्तान को 182 रनों का लख्य दिया।
182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आये फखर जमान को भारतीय गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने छोटी गेंद डाल कर विराट कोहली के हाथों कैच कराया। पकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और नवाज के शानदार प्रदर्शन से टीम जीत के करीब पहुंची। हालाँकि हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग करते हुए मोहम्मद रिजवान (70) को कैच करवाया। जिसके बाद पलड़ा कुछ हद तक भारत के पक्ष में आया।
लेकिन 18वें ओवर में अर्शदीप ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया जिसके बाद मैच भारत के हाँथ से निकल गया। और भुवनेशवर कुमार के ओवर में 2 चौके लगाने के बाद पकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरुरत थी। हालाँकि अर्शदीप ने अंतिम ओवर डालते हुए एक विकेट भी लिया मगर वो भारत को जीत नहीं दिला सके। कैच छोड़ने की बजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैं।