
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी आज सुलतानपुर पहुंचे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुये ओवैसी ने भाजपा, सपा बीएसपी सहित तमाम विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि अगर आपको बचना है। तो उन लोगों से बचो जो दिल्ली और लखनऊ में बैठकर आपके वोटों का सौदा करते हैं। ऐसे लोग पिछले 35-40 सालों से धर्म के नाम पर अपनी और अपनी वफादारों की जेब भर रहे हैं और आपके मुस्तकबिल को बर्बाद कर रहे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह के इंटर के बाद बारहवीं करने वाले वायरल वीडियो पर ओवैसी ने जमकर चुटकी ली। उन्होंने कहा आप को 12वीं और इंटर के बारे में नही पता और आप देश के गृह मंत्री बन गए। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम तो अकबर के नौरत्नों के बारे में सुने थे यहां मोदी जी के पास भी नौरत्न भरे पड़े हुये हैं।
ओवैसी ने कहा कि आज उसी की सुनवाई होती है जिसकी कौम का नेता होता है।उन्होंने कहा की आपने कभी सपा बसपा और कांग्रेस पर भरोसा किया उसका नतीजा ये रहा कि आपकी पीठ पर खंजर मारा गया और धोखा दिया गया।
ओवैसी ने सभी पार्टियों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि ये सभी कहेंगे कि आप डर के बैठ जाओ। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां भाजपा को 2014, 2017,2019 में नही हरा पाए और हमसे कहते है चुप हो जाओ, खामोश हो जाओ।