51 साल की उम्र में पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने पास की 12वीं की परीक्षा, जानें किस विषय में कितने मिले नंबर!

पूर्व बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 51 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली. मंगलवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उन्हें 500 में से 263 अंक प्राप्त हुए हैं.

बरेली:- पूर्व बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने 51 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर ली. मंगलवार को जारी हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उन्हें 500 में से 263 अंक प्राप्त हुए हैं. समाजशास्त्र में उन्हें डिक्टेशन के साथ 81 अंक मिले, हिंदी में 57, नागरिक शास्त्र में 47, एजुकेशन में 42 व ड्राइंग में 36 अंक प्राप्त हुए.

इस तरह से पूर्व विधायक ने सेकंड डिवीजन में इंटर की परीक्षा पास की है. ज्ञात हो, पप्पू भरतौल 2017 में बरेली जिले से भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता था. 2022 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.

12वीं की परीक्षा पास होने के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि “वकील बनने के लिए इंटर (12वीं) पास की. अब LLB करूंगा ताकि गरीबों की मदद कर सकूं. पहले परिवार की बड़ी जिम्मेदारियां थी और स्कूल दूर था, इतनी सुविधाएं भी नहीं थी इसलिए पढ़ाई छोड़ दी.

उन्होंने कहा मैंने पूर्व विधायक बनकर नहीं पप्पू भरतौल (राजेश कुमार मिश्रा) बनकर पेपर दिया है. परिणाम आने के बाद पूर्व विधायक ने लड्डू भी बंटवाए. साथ ही उन्होंने कहा 3 विषयों में अपेक्षा के अनुरूप कुछ कम नंबर मिले हैं, हम फिर से कॉपी चेक करवाएंगे.

Related Articles

Back to top button