Atiq-Ashraf Murder : होटल के कमरा नंबर 203 में रची गयी थी हत्या की साजिश, कमरे से मिला अहम सबूत, अब खुलेगा राज !

बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने से पहले तीनों कातिल शूटर लवलेश, अरुण और सनी प्रयागराज के रेलवे स्टेशन के नजदीक बने होटल स्टे इन में 13 अप्रैल की 8:30 बजे पहुंचे थे। करीब 8:30 बजे तीनों ने होटल के रजिस्टर में एंट्री कराई और होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 में तीनों शूटर एक साथ रुके। अतीक और अशरफ की हत्या से पहले रेकी करने के लिए एक-एक करके कातिल जाते थे। जब एक कातिल रेकी करने जाता था तो, बाकी के दो कमरे के अंदर रुकते थे। इन लोगों के पास कमरा नंबर 203 के अंदर हथियार भी थे। रेकी करने के लिए यह लोग रिक्शे से जाते थे और कभी एक साथ नजर नहीं आते थे ताकि किसी को शक ना हो।

कत्ल वाले दिन 15 तारीख को भी यह लोग सुबह होटल स्टे इन के कमरा नंबर 203 से निकल गए थे। इनकी प्लानिंग थी कि वह हत्या के बाद अपने बैग लेने वापस आएंगे, लेकिन मौका ए वारदात पर ही यह तीनों कातिल पकड़े गए। होटल के मैनेजर के मुताबिक 16 अप्रैल की सुबह पुलिस इस होटल स्टे इन पहुंची थी और यहां के डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के साथ ही होटल का रजिस्टर भी अपने साथ ले गई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तीनों कातिल कितने कितने बजे निकले जाते थे और क्या किसी ने इनका साथ भी दिया है।

पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 203 से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस को कोई सिम मोबाइल में नहीं मिला है। प्लानिंग के तहत इन तीनों आरोपियों ने मोबाइल के सिम पहले ही फेंक दिए थे लेकिन पुलिस को कुछ नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस कॉल डिटेल निकाल कर के कातिलों के दूसरे साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है और पता लगा रही है कि किससे इन तीनों ने बातचीत की थी। अब देखना है कि पुलिस को इस हत्याकांड के खुलासे करने में कितने दिन लग सकता है और अतीत के मददगारों पर कब होगी कार्रवाई ?

Related Articles

Back to top button