अयोध्या: नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन पूजन, संतो का लिया आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अयोध्या पहुंची। स्मृति ईरानी ने हनुमानगढ़ी और प्रभु राम लला का दर्शन पूजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। नामांकन के पहले अयोध्या पहुंची स्मृति ईरानी ने रामनगरी में दर्शन पूजन कर संतों से आशीर्वाद लिया और मणिरामदास छावनी से अमेठी के लिए रवाना हो गईं।

अमेठी। केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी आज अयोध्या पहूंची। इस मौके पर स्मृति ईरानी ने रामलला का दर्शन पूजन किया वहीं उन्होंने हनुमान गढ़ी जाकर माथा भी टेका। इसके साथ ही रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से उनके मठ छोटी छावनी पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा की इस निष्ठा और नियम पुरुषार्थ और प्राक्रम की भूमि धर्म और पुरुषार्थ की नगरी अयोध्या आकर प्रभु की चरणों में सनातन की विजय पताका फहराते हुये देखना हर किसी सनातनी को अच्छा लगता है।और भगवान रामलाला के भव्य मंदिर में विराजमान देखना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है।संतो का आशीर्वाद पाना और अपने आराध्य को देखना सबसे बड़ा पुण्य है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा रामलला के चरणों में राष्ट्र के प्रगति प्रधान सेवक के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना कर हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाई। राम लला की करुणा आज हर मां को छू रही है। राम भक्तों का सबसे बड़ा सौभाग्य है कि आज हम प्रभु को इस भव्य मंदिर में आराध्या के रूप में देख पा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो वायरल है। बिना किसी तामझाम और प्रोटोकॉल के राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच गई। आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग गई। और दर्शन की प्रतीक्षा में भजन गाती रहीं। कल सोमवार को अमेठी में वो अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

Related Articles

Back to top button