18 लाख दियों से रोशन होगा अयोध्या का दीपोत्सव, पिछली बार जलाए गए 12 लाख दिए का टूटेगा रिकॉर्ड

अयोध्या में दिपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इस बार राम नगरी को 18 लाख दीयों से जगमगानें की तैयारी है. श्री राम की नगरी अयोध्या सीएम के निर्देशन में इसवर्ष फिर से जगमगानें की तैयारी में है.

Desk: अयोध्या में दिपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इस बार राम नगरी को 18 लाख दीयों से जगमगानें की तैयारी है. श्री राम की नगरी अयोध्या सीएम के निर्देशन में इसवर्ष फिर से जगमगानें की तैयारी में है. इस साल के दिपोत्सव को लेकर तैयारियों में प्रशासन जुट गया है. इस वर्ष की दीपावली को और दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी है.

इस साल फिर एक बार नया विश्व रिकॉर्ड बनानें की दिशा में तैयारियां तेज हो गईं है. पिछले बार 12 लाख दियों से जगमगाई थी अयोध्या. अब इस बार 14 लाख से ज़्यादा दीयों को जला के नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयीरियां शुरु कर दी गईं हैं. पर्यटन विभाग अभी से इसको लेकर तैयारियों में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक अयोध्या के प्रमुख 21 मंदिरों में साढ़े चार लाख दिए जलाए जाएंगे. करीब 18 लाख दीयों के साथ अयोध्या में नया कीर्तिमान हासिल करनें की तैयारी है.

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम का कहना है कि इस बार छठे दीपोत्सव पर राम की पैड़ी में 14 लाख से ज़्यादा दियों को जलाकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछली बार 12 लाख से ज़्यादा दीये जलाए गए थे. इन दियों को अवध विश्वविद्यालय फ़ैज़ाबाद को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला होगी जिसमें देश के कलाकार भाग लेंगे. इस बार अयोध्या में भव्य और दिव्य दिवाली मनाने की तैयारी है.

Related Articles

Back to top button