ओपी राजभर के बाद अब आजम खान ने भी अखिलेश यादव को लेकर बगावती तेवर अपना लिया है। दरअसल बुधवार को आजम खान ने अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि अखिलेश धूप में खड़े नहीं हो सकते। और मैंने उन्हें धूप में खड़े कभी नहीं देखा। बता दे कि यह बात आजम खान ने राजभर के अखिलेश यादव को लेकर दिये हालिया बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश कभी AC से नही निकलते को लेकर पूछे गये एक सवाल के जबाव में कही।
बता दे कि आजम खान भी अब ओपी राजभर की राह पर है क्योकि इससे पहले सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकश राजभर ने भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कई बड़ी बातें कहीं थी। ओपी राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव हर चुनाव हार रहे हैं, पिता की विरासत से CM बने थे अखिलेश. अखिलेश अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. अखिलेश के नेतृत्व में चुनाव में हार मिली है.
इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रमुख को नसीहत देते हुए कहा था कि एसी कमरों से अखिलेश यादव को बाहर निकलना पड़ेगा. घर बैठने से काम नहीं चलने वाला है. ये बातें राजभर ने तब कही है जब आजमगढ़ और रामपुर में समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।