बदायूं: आदित्य यादव के समर्थन में उतरे Akhilesh, भरे मंच से BJP को लेकर दे दिया ये बयान

इस दौरान अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बता दें, इस चुनावी रैली के मंच पर शिवपाल यादव भी मौजूद थें...

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर कुल 100 उम्मीदवार लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मैदान में उतर चुके है। जिसके लिए मतदान आगामी 7 मई को होना है। अब एक तरफ जहां इस चरण में बीजेपी के कैंडिडेट के साथ-साथ योगी सरकार के मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। तो वहीं दूसरी तरफ सपा के उम्मीदवारों के साथ-साथ मुलायम परिवार के लोगों की भी अग्निपरीक्षा है। ऐसे में अपने परिवार के सियासी विरासत को बचाने और संभालने के लिए अखिलेश यादव ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। यूपी में लगातार जनसभाएं करते हुए उन्होंने न सिर्फ अपनी सरकार में हुए कामों को गिनाया है बल्कि योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।  

इसी कर्म में आगे बढ़ते हुए गुरुवार यानी 2 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश के बदायूं में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव के लिए मैदान में उतरे सपा उम्मीदवार के लिए प्रचार प्रसार किया। जहां उन्होंने आदित्य यादव के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बता दें, इस चुनावी रैली के मंच पर पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव, सलीम इकबाल शेरवानी और पूर्व विधायक आबिद रजा समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थें।

मंच से अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “भाजपा के लोग संविधान को मिटाना चाहते हैं। ये लोग हमारी आपकी जान के पीछे पड़े हैं जो संविधान को बदलना चाहते हैं। ये भाजपा वाले कोरोना जैसे आपदा के समय में अवसर देख रहे थे। मगर अब तो जिन्होंने उन पर भरोसा करते हुए वैक्सीन लगवाई है, वो लोग भी उनके खिलाफ मतदान करेंगे। इन लोगों ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर लोगों को दबाया है।  इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वसूली की है। इनकी सरकार से न केवल संविधान को खतरा है बल्कि इनके फैसलों से आम जनता को जान का भी खतरा है। दस साल में इनकी हर एक बात झूठी निकलीं। ये लोग कहते थे आमदनी दोगुनी कर देंगे। लेकिन किसी की आय दोगुनी हुई क्या?”

अखिलेश ने आगे कहा कि BJP वाले कहते है कि 80 करोड़ लोगों को राशन दिया है। दूसरी तरफ कहते हैं कि हम गरीबी रेखा से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। मगर हम ऐसा नहीं करेंगे, हम पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी निशुल्क देंगे। इनकी सरकार में बीते 10 साल के अन्दर एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

भाजपा पर किसानों के ऊपर अत्याचार बढ़ाने का आरोप लगते हुए कहा कि, “BJP सरकार ने हमारे किसानों का कर्ज माफ करने की जगह बड़े-बड़े उद्योगपतियों और अपने खास लोगों का कर्ज माफ किया। इस बीच योगी सरकार को पेपर लीक मुद्दों पर भी घेरा। 

Related Articles

Back to top button