यूपी की बदायूं सीट पर हार जीत को लेकर वकीलों में लगी 2 लाख की शर्त, एफिडेविट तैयार

एफिडेविट में लिखा है कि, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य विजयी होते हैं तो द्वितीय पक्ष (सतेंद्र पाल) प्रथम पक्ष दिवाकर वर्मा को दो लाख रुपए का भुगतान करेंगे..

लोकसभा चुनाव 2024 का घमासान जारी है। दो चरणों का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। अब तीसरे चरण की तैयारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बदायूं से बड़ी मजेदार खबर सामने आ रही है। जहां बदायूं सीट पर हार जीत को लेकर दो लाख रुपए की शर्त लगी।

शर्त लगाने वाले कोई आम नागरिक नहीं बल्कि वकील है। दो वकीलों के बीच बदायूं सीट पर अपने अपने कैंडिडेट को लेकर इतने कॉन्फिडेंस हैं कि दो लाख रुपए की शर्त लगा ली।

शर्त भी ऐसे वैसे नहीं लगी है। इसके लिए बाकायदा एफिडेविट भी बनाया गया है। जिससे दोनों में से कोई अपनी बात से मुकर न जाए। अब यह एफिडेविट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एफिडेविट में लिखा है कि, यदि भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य विजयी होते हैं तो द्वितीय पक्ष (सतेंद्र पाल) प्रथम पक्ष दिवाकर वर्मा को दो लाख रुपए का भुगतान करेंगे। वहीं, यदि सपा उम्मीदवार आदित्य यादव विजयी होते हैं तो प्रथम पक्ष को द्वितीय पक्ष को दो लाख रुपए का भुगतान करना होगा।

Related Articles

Back to top button