बदायूं : मंदिर के पुजारी का अनोखा फरमान- कुत्तों को खाना देने वालों से नहीं लिया जाएगा दान

उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के मंदिर के पुजारी ने पोस्टर लगाकर दिया अनोखा फरमान दिया है। पुजारी ने मंदिर में कुत्तों को खाना न देने को लगाया गया पोस्टर और कहा कि कुत्तों को खाना देने वालों को मंदिर में नही लिया जाएगा दान। मंदिर के पुजारी के इस अनोखे फरमान के बाद जिले के पशु प्रेमियों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है। पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा यह बेहद घाटियां हरकत है हम मंदिर के पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।

बदायूं के पुराना बाजार स्थिति श्री राधा मोहन मंदिर के अनोखे फरमान का पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में पुजारी ने लिखा श्री राधामोहन जी की निष्ठा में तन्मय भक्तों को जय श्री राधे। गली के उन कुत्तों को, जो मन्दिर परिसर के सामने तिला और मूत्र कर गंदगी और बीमारी का कारण बने हुए है, ऐसे कुत्तों का भरण पोषण करने वाले उन भक्तों से, करबद्ध निवेदन है, कि या तो उन कुत्तों को अपने घर मैं पाले पोसें और अपने घर के अंदर ही संरक्षण दे

आगे पुजारी ने लिखा कि उन भक्तों के परिवार से राधामोहन दरबार में कोई भी सेवा, मेवा, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वीकार नहीं किया जाएगा, और ना ही श्री राधामोहन मन्दिर के पुजारी ऐसे परिवारों के किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे आवारा कुत्ता सेवकों को प्रभु प्रेरणा दें कि वे मन्दिर प्रांगण के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें, और मन्दिर परिसर और समाज में इन आवारा कुत्तों से फैल रही गंदगी और उनके भय से बचाएं।

पुजारी के खिलाफ दर्ज कराएंगे मुकदमा- पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा

पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने कहा ने कहा कि मालवीय गंज चौकी, थाना कोतवाली के पीछे बने मंदिर के संचालक ने आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले के लिए ऐसा नोटिस लगा के अपनी तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया। कैसे कैसे लोग मंदिर के मालिक बन गए हैं फिर वही भगवान का मालिक समझ लेते हैं खुद को। बदायूं पुलिस खुद कार्यवाही कर देगी इस पर या तहरीर देनी पड़ेगी धार्मिक और मानवीय भावना को ठेस पहुंचाने पर। ऐसे मंदिरों के संचालकों ने धर्म की परिभाषा को ही बदल दिया है। भगवान पर कब्जा सिर्फ इंसान का है क्या। इनके कर्म इन्हे कहां ले जायेंगे इन्हे खुद भी नहीं पता होगा। शर्म आनी चाहिए ऐसे संचालकों को।

Related Articles

Back to top button