वाराणसी के कैंट स्टेशन पर रूपयों से भरा मिला बैग, जांच में जुटी IT और ATS की टीम…

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों को रूपयों से भरा बैग मिलने से हड़कंप मच गया। बैग के साथ मौजूद दो युवकों को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है। जीआरपी की टीम ने रूपयों से भरे बैग के बारे में जब युवकों से पूछताछ किया तो पैसे का कोई भी साक्ष्य युवक नही दे पाए। जिसके बाद जीआरपी की टीम ने दिनो युवकों को हिरासत में लेकर आईटी टीम को जानकारी दी। वही रूपयों का बैग मिलने को लेकर एटीएस की टीम भी एक्टिव हो गई है और रुपए को लेकर युवकों से पूछताछ में जुट गई है।

पीतल का खुद को युवक बता रहे कारोबारी, रूपयों का नही कोई प्रमाण

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर रूपयों से भरे बैग के साथ हिरासत में लिए गए युवकों ने जीआरपी के अधिकारियों के द्वारा पूछताछ में खुद को पीतल का व्यापारी बताया। मुरादाबाद जनपद के रहने वाले मेराज आलम और मुहम्मद शोएब कैंट रेलवे स्टेशन पर मुरादाबाद जाने के लिए पहुंचे थे। जीआरपी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पीतल के व्यापार का पैसा लेकर मुरादाबाद जा रहे है। बैग में रखे रुपए की गिनती करने पर कुल 17 लाख 83 हजार रुपए बरामद हुए है।

युवकों के पास हवाला का पैसा होने की जताई जा रही आशंका

जीआरपी टीम के द्वारा पकड़े गए कथित कारोबारियों के पास से बरामद 17 लाख 83 हजार रुपए हवाला का पैसा होने की आशंका जताई जा रही है। वही एक साथ इतने पैसे लेकर ट्रेन से जाने की जांच आईटी और एटीएस की टीम कर रही है। जीआरपी के सर्किल ऑफिसर ने बताया कि पकड़े गए युवक कोई भी प्रमाण नहीं दे पा रहे है, ऐसे में दोनो पर शक गहराता जा रहा है। वही आईटी की टीम फिलहाल युवकों से पैसे को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही ATS की टीम भी पहुंच गई है, जो आरोपी युवकों से पूछताछ करेगी।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल , वाराणसी

Related Articles

Back to top button