
विपिन सोलंकी संवाददाता बागपत
बागपत: पुलिस और सर्विलांस की टीम के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है, जहां पुलिस और सर्विलांस की टीम ने अंतर्राजयीय वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए शातिर बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानो में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
कोतवाली बागपत पुलिस को पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी कि कोतवाली बागपत पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ अंयुक्त अभियान में दो शातिर बदमाशों जहीर व इस्लाम निवासी गांव डोला थाना सिंघावली अहीर को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशांदेही पर चोरी की 10 मोटरसाईकिल बरामद की है। पकड़े गए चोर यूपी, हरियाणा, दिल्ली राज्यों में बाइक चोरी की वरदातो को अंजाम देकर उनकी प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बेच देते थे। पकड़ा गया जहीर पुत्र वहीद इस गैंग का लीडर है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानो में 21 मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।