
विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में छपरौली थाना पुलिस ने शबगा गांव में हुई सुदेशपाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए म्रतक के ही बेटे को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी यूपी पुलिस में सिपाही है जो उन्नाव पुलिस लाइन से एक साल से गैर हाजिर चल रहा है। बेटे की महिला मित्र को लेकर पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद बेटे ने ही अपने पिता पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया था।
गन्ने के खेत में मिला था शुदेशपाल का शव
छपरौली थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि 17 अक्टूबर को विमला ने थाने पर सूचना दी थी कि उनके पति सुदेशपाल 16 अक्टूबर से लापता है। विमला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। 18 अक्टूबर को लापता सुदेशपाल का शव शबगा गांव के जंगल में ईंख के खेत में पड़ा मिला था। संदेह के आधार पर पुलिस ने सुदेशपाल के बेटे गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तो उसने ही पिता की हत्या का सारा राज उगल दिया।
पिता ने रिश्ता नहीं किया था मंजूर, तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी गौरव ने बताया कि उसके पिता सुदेशपाल की पिछले लगभग एक साल से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। गौरव अपना पेपर देने घर आया हुआ था, साथ में अपनी महिला मित्र को भी लाया था, वह अपनी महिला मित्र को भी परिजनों से मिलाने ले आया था, लेकिन उसके पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं हुआ। जिसके बाद 16 अक्टूबर की सुबह जब उसके पिता सुदेशपाल टहलने के लिए जाने लगे तो गौरव व अपने पिता सुदेशपाल के साथ महिला मित्र को लेकर कहासुनी हो गई।
बेटे ने ऐसे की थी अपने पिता की हत्या
आरोपी गौरव के पिता ने कहा कि वह जान दे देंगे, लेकिन यह रिश्ता मंजूर नहीं करेंगे। उसके पिता सल्फास की गोली निगलने के लिए अंदर कमरे में चले गए। इस बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर कमरे में ही रखे डंडे से आरोपी बेटे ने अपने पिता सुदेशपाल के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से भयभीत होकर उसने अपने पिता के शव को बोरे में डाल लिया और खेत में फेंक दिया।
एक साल से चल रहा गैरहाजिर
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित गौरव के खिलाफ धारा 304 में मामला दर्ज कर उसे गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरव यूपी पुलिस में सिपाही है, जो उन्नाव पुलिस लाइन में तैनात है, लेकिन एक साल से गैर हाजिर चल रहा है।