बागपत: एसपी की चेतावनी- आपराधिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाले या आपराधिक हिस्ट्री वालों को चुनाव नही लड़ने दिया जाएगा

निकाय चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के अफसर ने चुनाव लड़ने का सपना देख रहे आपराधिक किस्म के लोगों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी हैं कि आपराधिक फैमली से ताल्लुक रखने वाले या आपराधिक हिस्ट्री वालों को चुनाव नही लड़ने दिया जाएगा। इसके लिए एसपी ने जनता से भी सहयोग की मांगा हैं।

विपिन सोलंकी, संवाददाता बागपत

बागपत. निकाय चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ के अफसर ने चुनाव लड़ने का सपना देख रहे आपराधिक किस्म के लोगों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी हैं कि आपराधिक फैमली से ताल्लुक रखने वाले या आपराधिक हिस्ट्री वालों को चुनाव नही लड़ने दिया जाएगा। इसके लिए एसपी ने जनता से भी सहयोग की मांगा हैं।

योगी का ये अफसर हैं, नीरज कुमार जादौन बागपत में एसपी के पद पर तैनात है। दरअसल चुनाव को लेकर जनपद में एसपी ने शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमे डीएम और एसपी से लेकर जनपद के कई अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन ने लोगो को संबोधित करते हुए, अपराधियों के चुनाव लड़ने को लेकर कड़ी चेतावनी दी हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि आपराधिक फैमली और आपराधिक हिस्ट्री वाले लोगों को चुनाव नही लड़नर देंगे। इसके साथ उन्होंने लोगों से अपील की है, कि जनता इस तरह के प्रत्याशियों को बिल्कुल सहयोग न करें क्योकि इस तरह के लोगो को चुनाव लड़ने से ऐसे ही रोका जा सकता है।

Related Articles

Back to top button