बहराइच में सीएम योगी ने महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले – “अब मेला लगेगा तो सुहेलदेव के नाम पर ही लगेगा”

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का लोकार्पण किया और विजय उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं के नाम पर लगने वाले मेलों पर रोक लगाने की बात कही।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा का भव्य लोकार्पण किया। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर भी मंच पर उनके साथ मौजूद रहे। विजय उत्सव कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने कहा कि “अब विदेशी आक्रांताओं के नाम पर आयोजन नहीं होंगे, बल्कि महापुरुषों को सम्मान मिलेगा।”

महाराज सुहेलदेव की प्रतिमा और स्मारक का लोकार्पण

सीएम योगी ने कहा कि महाराज सुहेलदेव का स्मारक बन चुका है और प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। उन्होंने सुहेलदेव को “धर्म और धरा का रक्षक” बताते हुए कहा कि यह सरकार राष्ट्र नायकों का सम्मान करने वाली सरकार है।

सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज की भी घोषणा

सीएम योगी ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि महाराज सुहेलदेव के नाम पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में लाभ मिलेगा।

गाजी सालार के मेले पर रोक, सपा पर निशाना

सीएम ने कहा, “हमने गाजी सालार का मेला बंद कर दिया है और अब केवल सुहेलदेव के नाम पर ही आयोजन होंगे।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, “सपा गाजी सालार का निकाह चाहती है, लेकिन हमारी सरकार विरासत का संरक्षण करती है।”

रामलला का मंदिर बना, राम दरबार सज गया

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन चुका है और अब राम दरबार भी सज चुका है। उन्होंने इसे देश की सांस्कृतिक विरासत की जीत बताया।

सीएम योगी का यह दौरा न केवल सांस्कृतिक गौरव के प्रतीकों को स्थापित करने का प्रतीक बना, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि अब प्रदेश में महापुरुषों के सम्मान के साथ ही आयोजन होंगे, न कि विदेशी आक्रांताओं के नाम पर।

Related Articles

Back to top button