देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही है बकरीद, मायावती समेत इन नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

देशभर में आज धूमघाम से बकरीद मनाई जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे है। मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे है। और नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल के बकरीद की मुबारकबाद दे रहें है। वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद में भी आज नमाज अदा की गई है।

देशभर में आज धूमघाम से बकरीद मनाई जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे है। मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे है। और नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल के बकरीद की मुबारकबाद दे रहें है। वहीं दिल्ली की जामा मस्जिद में भी आज नमाज अदा की गई है।

वहीं बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर लोगों को बकरीद की बधाई दी है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम समाज के सभी भाई-बहनों को ईद अल अज़हा की दिली मुबारकबाद तथा मुल्क के अन्य सभी लोगों की तरह उन्हें भी सुखी़, सम्पन्न व शान्त जीवन की शुभकामनाएं. अपनी खुशियों में पड़ोसी गरीबों व मजलूमों आदि को भी ज़रूर शामिल करें”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने भी लोगों को ट्वीट कर बकरीद की बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “ईद मुबारक! #EidAlAdha का पावन अवसर सभी के लिए एकता की भावना का सूत्रपात करे और सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियाँ लाए।“

Related Articles

Back to top button