कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली स्थित एम्स ने रूटीन भर्ती पर रोक लगा दी है। और गैर जरूरी सर्जरी को भी बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दे कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात लगातार बिगडते जा रहें है। जिसके चलते एम्स की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 17000 नए मामले सामने आ सकते है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 15,000 कोवीड-19 मामले सामने आए थे। गुरुवार को रिपोर्ट की गई सकारात्मक दर 15.34 प्रतिशत थी। और गुरुवार को रिपोर्ट किए गए सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,498 थी।
वहीं देश में आज कोरोना के एक लाख से ज़्यादा नए केस आये। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,17,100 नए केस आए। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 30,836 ठीक हुए, 302 मौत हुई है।