बांदा: शराब पीने से मना करने पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने साथियों के साथ काटा हंगामा, गाली गलौज कर रेस्टोरेंट बंद करवाने की दी धमकी

यूपी के बांदा में सत्ता के नशे में मदमस्त ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उसके साथियों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया, शराब पीने से मना करने पर अपने साथियों के साथ इस दबंग प्रतिनिधि ने शहर में संचालित एक रेस्टोरेंट में जमकर गाली गलौज की और रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

क्राइम डेस्क. यूपी के बांदा में सत्ता के नशे में मदमस्त ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उसके साथियों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया, शराब पीने से मना करने पर अपने साथियों के साथ इस दबंग प्रतिनिधि ने शहर में संचालित एक रेस्टोरेंट में जमकर गाली गलौज की और रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रेस्टोरेंट कर्मचारी ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत चार नामजद व आठ अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है और पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजलीखेड़ा स्थित रेस्टोरेंट में ये तांडव देखने को मिला है। पीड़ित रेस्टोरेंट मैनेजर के मुताबिक 2 दिन पूर्व शहर के रेस्टोरेंट्स सेंट्रल जेल में रात में जसपुरा ब्लॉक प्रमुख राजकुमारी के प्रतिनिधि भाजपा नेता महेश निषाद अपने दर्जन भर साथियों के साथ पहुंचा और रेस्टोरेंट में बैठकर बाहर से शराब मंगाकर सभी शराब पीने लगे, जिस पर रेस्टोरेंट मैनेजर और कर्मचारियों ने इन लोगों को शराब पीने से मना किया, शराब पीने से मना करने पर सत्ता पक्ष के नशे में चूर महेश निषाद और उसके साथियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया, आरोपियों ने रेस्टोरेंट मैनेजर को गाली गलौज किया उसके साथ धक्का-मुक्की की और खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताते हुए रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दी। दबंग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और उसके साथियों ने आधा घंटा रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया इसी दौरान रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर। भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और उसके दबंग साथियों की सारी करतूत रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह गुंडागर्दी वायरल होने लगी है।

वहीं इस मामले में रेस्टोरेंट मैनेजर की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में बलवा समेत कई गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और जिसमें जसपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद, जितेंद्र निगम, रवि निगम और एक सेनेटरी शाप मालिक समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है सीसीटीवी फुटेज और अन्य साथ जुटाए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button