मार्च में 12 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, इन तिथियों को ठप रहेगा बैंकों का कामकाज, देखें लिस्ट

22 मार्च, 2023 को पहली नवरात्र के अवसर पर और इसके अंतिम दिन यानी 30 मार्च, 2023 को रामनवमी पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस तरह मार्च 2023 में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहने वाले है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि बैंकों से संबंधित सभी जरुरी काम कार्यालयी दिवस में ही निपटा लें. मार्च में इन तिथियों को बैंको की छुट्टी रहने वाली है.

आर्थिक काम के कारण अक्सर बैंकों के दौरे करने वाले लोगों के लिए खबर है कि अगर आपको मार्च के महीने में बैंक जाना पड़े तो आपको बता दें कि इस महीने बैंकों में 12 दिनों की छुट्टी रहने वाली है. तमाम त्योहारों के चलते इस माह में बैंक केवल 19 दिन ही कार्यशील रहेंगे. बाकि चैत्र नवरात्रि और होली के पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.

मार्च के महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं. इसके अलावा दो शनिवारों को भी बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं त्योहारों की बात करें तो 3 मार्च, 2023 यानी शुक्रवार के दिन चापचर कुट के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 7 मार्च, 2023 से लेकर 9 मार्च तक होली के अवसर पर बैंक लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं. मार्च में ही चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. इसके साथ ही इसी महीने में रामनवमी महापर्व भी पड़ रहा है.

ऐसे में 22 मार्च, 2023 को पहली नवरात्र के अवसर पर और इसके अंतिम दिन यानी 30 मार्च, 2023 को रामनवमी पर्व पर बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस तरह मार्च 2023 में बैंक कुल 12 दिनों तक बंद रहने वाले है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि बैंकों से संबंधित सभी जरुरी काम कार्यालयी दिवस में ही निपटा लें. मार्च में इन तिथियों को बैंको की छुट्टी रहने वाली है.

इन तिथियों को रहेगी अधिकृत छुट्टी

  • 3 मार्च, 2023, दिन- शुक्रवार : चापचर कुट
  • 7 मार्च, 2023, दिन- मंगलवार : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
  • 8 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : होली/होली दूसरा दिन – धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन
  • 9 मार्च, 2023, दिन- गुरूवार : होली
  • 22 मार्च, 2023, दिन- बुधवार : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
  • 30 मार्च, 2023, दिन- गुरूवार : श्री राम नवमी

इन तिथियों को रहेगी अधिकृत छुट्टी

  • 5 मार्च, 2023 : रविवार
  • 11 मार्च, 2023 : शनिवार
  • 12 मार्च, 2023 : रविवार
  • 19 मार्च, 2023 : रविवार
  • 25 मार्च, 2023 : शनिवार
  • 26 मार्च, 2023 : रविवार

हालांकि, नेट बैंकिंग की सुविधा इस्तेमाल करने वाले लोगों की इन छुट्टियों से ज्यादे परेशान होने की जरुरत नहीं है. बैंकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम ऑनलाईन किए जा सकेंगे. नकदी निकासी और जमा करने की कार्रवाई एटीएम के माध्यम से भी की जा सकती है. इसके अलावा, अन्य कामों में जैसे खाता खुलवाने और एटीएम कार्ड के लिए पहली बार आवेदन करने वाले ग्राहकों को थोड़ी समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बैंकों में आज भी ये काम ऑफलाईन मोड में किए जाते हैं.

Related Articles

Back to top button