
लखनऊ- बैंक में लंबी लाइनें लगी हैं, बैंक में हो रही असुविधा के कारण लोगों काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.बैंक के अंदर लोग लाइन में खड़े दिखाई दे रहे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है.
लखनऊ : बैंक ऑफ बड़ौदा दुबग्गा शाखा में लगी कतार
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 2, 2024
➡कैश काउंटर पर खाता धारकों की लगी कतार
➡घंटों लाइन में खड़े होने पर भी नहीं मिला कैश
➡कैश खत्म होने की सूचना से खाता धारक परेशान
➡महिलाओं और पुरुषों की लगी लंबी कतार
➡बैंक शाखा की अव्यवस्था से खाताधारक परेशान
➡बैंक ऑफ बड़ौदा… pic.twitter.com/Ek4YssCKld
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैंक ऑफ बड़ौदा दुबग्गा शाखा का कुछ ऐसा ही हाल है. बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश काउंटर पर खाता धारकों की लंबी कतारें दिख रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की दुबग्गा शाखा में कैश खत्म हुआ. घंटों लाइन में खड़े होने पर भी कैश नहीं मिल रहा है.कैश खत्म होने की सूचना से खाता धारक परेशान है.महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतार लगी है. बैंक शाखा की अव्यवस्था से खाताधारक परेशान है.