
बस्ती. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें, सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा 2021 से किया जा रहा है। ये 11 दिवसीय कार्यक्रम 18 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा।
खेल महाकुंभ में 4 लाख खिलाड़ी खेल में प्रतिभाग करेंगे। खेल महाकुंभ में 22 प्रकार के खेल और 8 प्रकार की प्रतियोगिता की जाएगी। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा।
सीएम योगी का बस्ती दौरा कल
सीएम योगी आदित्यनाथ कल बस्ती दौरे पर हैं। सीएम योगी 12.30 बजे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां सांसद खेल महाकुंभ आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम योगी दोपहर 2 बजे सूचना प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और बस्ती मंडल के सांसद,विधायक के साथ बैठक करेंगे।