बस्ती: रेलवे ट्रैक पर लाशों के मिलने का सिलसिला जारी, पुलिस रहस्यमयी गुत्थी सुलझाने में लगी…

बस्ती जिले में रेलवे ट्रैक पर लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है एक हफ्ते के अंदर लगातार ये दूसरा शव आज रेलवे ट्रैक के किनारे मिला,लगातार शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है कि आखिर ट्रैक पर मिल रही लाशें कैसी है ये ट्रेन हादसा है या हत्याएं ये गुत्थी लगातर रहस्यमय बना हुआ है लेकिन पुलिस मिल रहे शवो को रेल हादसे से जोड़कर देख रहा है।

मामला बस्ती जिले के गौर थाना के केसरई रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 5 माह की गर्भवती महिला और पेट मे पल रहे 5 महीने के बच्चे का छत विछत शव मिलने से हड़कंप मच मच गया, आस पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंच गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

घटना के बावत सीओ शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि एक अज्ञात महिला जो प्रेग्नेंट थी, उसका और गर्भ में पल रहे 5 महीने के बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, आसपास के गांव वालों से भी पहचान कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button