BCCI  ने आईपीएल के नियमों में किए बड़े बदलाव, जानिए नए नियम में क्या-क्या है खास

आईपीएल 2022 को लेकर बीसीसीआई ने कुछ नियमो में बदलाव किया है। जैसे IPL मैच से पहले किसी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो जाते है और उस टींम के पास खेलने के लिए भी 11 खिलाड़ी पूरे नहीं हो पाते तो ऐसी सूरत में उस मैच को फिर से करवाया जाएगा।

आईपीएल 2022 को लेकर बीसीसीआई ने कुछ नियमो में बदलाव किया है। जैसे IPL  मैच से पहले किसी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो जाते है और उस टींम के पास खेलने के लिए भी 11 खिलाड़ी पूरे नहीं हो पाते तो ऐसी सूरत में उस मैच को फिर से करवाया जाएगा।

इसके साथ ही बीसीसीआई ने एक और नियम में बदलाव किया है जिससे हर टीम को दोनों पारियों में एक-एक डीआरएस और मिल सकेंगा। बता दे कि इससे पहले टीमे एक पारी में एक ही बार डीआरएस का इस्तेमाल कर पाती थी। लेकिन अब टीमे एक पारी में दो बार डीआरएस का इस्तेमाल कर सकेंगी।

आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 26 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।

वहीं बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी टीमों के लिए एक ग्रीन चैनल बनाने की अनुमति भी दी है। जिससे टीमो को मैच या अभ्यास के लिए अपने होटल से निकलने पर ट्रैफिक से बचने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों के लिए लगभग 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति होगी। जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button