Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, सरकार ने किया ऐलान

पेट्रोल-डीजल के बाद सरकार ने अब LPG सिलेंडर पर भी बड़ी छूट दी है। दरअसह सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रूपय की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। और ये सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर मिलेगी।

पेट्रोल-डीजल के बाद सरकार ने अब LPG सिलेंडर पर भी बड़ी छूट दी है। दरअसह सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रूपय की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। और ये सब्सिडी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर मिलेगी।

इस बात की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा, “इस वर्ष, हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को काफी मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा.”

बता दे कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया. केंद्र सरकार ने ईंधन तेलों के दामों में एक्साइज ड्यूटी की भारी कटौती की है. केंद्र ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए की कमी जबकि डीजल पर 6 रुपए की कमी की है. इसके साथ ही अब पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपए/लीटर कम होगी वहीं डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.

Related Articles

Back to top button