मेरठ में आठवीं की दलित छात्रा के साथ 7 दबंगों ने सामूहिक बलात्कार किया है. बलात्कार के दौरान की अश्लील वीडियो आरोपियों ने बनाई और उसे सोशलमीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. आरोपियों ने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा. दबंगों के टॉर्चर से आजिज़ छात्रा ने 2 दिन पहले जहरीला पदार्थ पी लिया. पुलिस ने 24 घंटे पहले केस दर्ज किया है.
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के एक कस्बे की निवासिनी छात्रा ने 2 दिन पहले रात के वक्त जहरीला पदार्थ पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रा की हालत फिलहाल खतरे के बाहर है. होश में आई छात्रा ने परिजनों को बताया कि उसके साथ 15 फरवरी 2022 को सामूहिक बलात्कार किया गया. वारदात उस वक्त हुई जब छात्रा अपनी सहेली के घर ट्यूशन की कॉपी लेने जा रही थी
छात्रा का पीछा कर रहे 7 दबंग आरोपियों ने उसे जबरन उठा लिया और एक स्थान पर ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने वारदात के दौरान छात्रा की अश्लील वीडियो भी बनाई. छात्रा को जब आरोपियों ने छोड़ा तो उसे धमकी दी कि वारदात को लेकर अगर मुंह खोला तो वीडियो वायरल कर दी जाएगी और जान से मार दिया जाएगा.
वारदात और धमकी से डरी छात्रा ने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन थोड़े दिन बाद आरोपियों ने छात्रा की वीडियो वायरल कर दी. अब आरोपी छात्रा को घर से निकलने पर उसे घेर लेते और उसे टॉर्चर किया करते थे. उस पर बार-बार ज्यादती का दबाव बनाया जाने लगा. छात्रा का घर से निकलना मुश्किल हो गया. 2 दिन पहले परेशान छात्रा ने रात में जहर पी लिया.
अस्पताल में इलाज के दौरान होश में आई छात्रा ने परिजनों को पूरी वारदात बताई. जिसके बाद 5 बदमाशों के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376-डी, 383, 506 तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया की छात्रा थाने के पास के एक अस्पताल में भर्ती थी लेकिन पुलिस ने अस्पताल में पीड़िता के बयान नहीं लिए. उन्हें अगले दिन थाने आने के लिए कहा गया था. आज वह पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे हैं. पुलिस इस मामले में बयान दर्ज कर रही है मगर अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. थानाध्यक्ष जानी ने बताया की कार्यवाही जारी है.