भदोही कांड के बाद सरकार सख्त, प्रशासन को दिए बिजली और अग्नि सुरक्षा के मानकों को कड़ाई से पालन करानें के निर्देश

भदोही में हुई कल दूर्गा पंडाल की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है. सीएम नें घटना को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करनें का निर्देश दिया है. वही इस मामले के सीएम योगी नें आदेश जारी किया और निर्देशित किया कि पूजा पंडालों के निर्माणों में विद्दुत एवं अग्नि सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने की बात कही गई है

Desk: भदोही में हुई कल दूर्गा पंडाल की घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया है. सीएम नें घटना को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई करनें का निर्देश दिया है. वही इस मामले के सीएम योगी नें आदेश जारी किया और निर्देशित किया कि पूजा पंडालों के निर्माणों में विद्दुत एवं अग्नि सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखने की बात कही गई है और इसे पालन करने का निर्देश दिया गया है. सीएम नें आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रशासन आयोजक समितियों से संवाद बनाए और पूजा पंडालों में बिजली एवं अग्नि सुरक्षा के मानकों का पालन करने का काम करे. साथ ही सीएम नें कहा कि पूजा पंडालों में बिजली एवं अग्नि सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाए जाएं. पंडालों नें श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसका कड़ाई से अनुपालन हो.

आपको बता दें कि भदोही जनपद में कल हुए दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है और 60 से ज्यादा लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें दो की हालत अभी भी सीरियस बनी हुई है पुलिस ने दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष और कई अज्ञात सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग के मामले में एसआईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है जिसमें बताया गया है कि पंडाल के अंदर विद्युत वायरिंग नियमों की अनदेखी कर की गई थी जिस मटेरियल से पंडाल का निर्माण किया गया था. वह मटेरियल भी आग पकड़ने वाला था एसआईटी की जांच में पता लगा है कि हैलोजन की तपिश से आग लगी थी.

डीएम ने बताया कि 2 महिलाएं और 3 बच्चों की इस हादसे में मौत हुई है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में दुर्गा पूजा आयोजक समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है समिति के अध्यक्ष बच्चा यादव समेत कई अन्य बातों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button