पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा दे रही राज्य सरकार, नौजवानों के लिए पैदा होंगे रोजगार के अवसर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात कही है। सीएम मान ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र स्थापित करेगी

Desk : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात कही है। सीएम मान ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही राज्य में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र स्थापित करेगी। यह सभी केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। जिससे उद्योगपतियों को अपनी इकाइयां स्थापित करने में सहूलियत होगी.

सीएम भगवंत मान ने उद्योगपतियों को इन केंद्रों में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा- राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास में तेजी लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, राज्य सरकार ने प्रदेश में उद्योग के लिए अनुकूल माहौल मुहैया कराया है, हम निवेशकों की सुविधा के लिए एकल खिड़की प्रणाली को और मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

बता दें, पंजाब सरकार पंजाब 23 और 24 फरवरी को मोहाली में 5वें ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन के द्वारा सूबे में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को और अधिक विकसित करने की योजना है। सीएम भगवंत मान इस सम्मेलन को लेकर काफी उत्सुक हैं। ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ के आयोजन से प्रदेश के जवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने व किसानों को अत्यधिक लाभ मिलने की संभावना है.

मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान रोजगार व किसानों की समस्याओं को लेकर लगातार बड़े प्रयास कर रहे हैं। बीते 2022 में सीएम मान ने 21,000 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त करने की जानकारी दी थी। सीएम मान के अनुसार- इस निवेश से राज्य के लगभग 93,000 युवाओं के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा होंगे। पंजाब सरकार निवेश प्राप्त करने की गति को और अधिक बढ़ाना चाहती है जिसको लेकर 23 और 24 फरवरी को महोली में ‘प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button