
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अटल समाधि स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की।

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज अटल समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कि हमारी पार्टी के पितृ पुरुष, करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।