Digital Desk: अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) भोजपुरी ( Bhojpuri Cinema ) की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक है. उनकी फैंन फॉलोइंग केवल देश ही नही विदेशों तक है. अक्षरा बिग बॉस (Big Boss ) में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं. वही वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं हैं. बावजूद इसके वो अपने फैंस के लिए वक्त निकालती है और अपने बारे में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि उनके अपकमिंग गाने का फर्स्ट लुक है.
एक्ट्रेस इन दिनों अपने अपकमिंग सांग ‘कमरिया’ ( Kamariya ) की शूटिंग कर रही है. जो कि हाल ही में रिलीज होगा. हालांकि इसका पहला लुक खुद अक्षरा नें पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उनके फेस को तो नही देखा जा सकता है लेकिन इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ हंगामा जरुर बरपने को है. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है कमिंग सून. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहें है. कमेंट्स के माध्यम से अपना प्यार भी लुटा रहें हैं.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर बात करें तो वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपने प्रोजेक्ट्स से लेकर हर छोटी बड़ी बातों को अपने चाहने वालों से साझा करती है. इसी कड़ी में उन्होंने अपने गाने को लेकर फैंस को खुसखबरी दी है. आपको बता दें कि फैंस को उनके गानों का काफी इंतजार रहता है. ऐसे में उनका इंतजार काफी जल्द समाप्त होने को है. इस गाने को अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया जाएगा. इसे खुद अक्षरा सिंह ( Akshara Sigh ) और रौशन सिंह ( Raushan Singh ) ने गाया है. वही इसके लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे है, संगीत रौशन सिंह ने दिया है.