Bhojpuri : रवि किशन की फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का पोस्टर आया सामने, भोजपुरी समेत 6 भाषाओं में होगी रिलीज

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते है. इस समय वो गोरखपुर के सांसद हैं ऐसे में भी वो समय निकाल कर अपने फैंस के लिए नए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

Desk: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते है. इस समय वो गोरखपुर के सांसद हैं ऐसे में भी वो समय निकाल कर अपने फैंस के लिए नए नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. एक्टर रवि किशन ने अपने फैंस के लिए बड़ी घोषणा की है. एक्टर पहली बार भोजपुरी की पहली पैन फिल्म लेकर आ रहे है. इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. फिल्म का नाम ‘महादेव का गोरखपुर’ है जिसे आगामी वर्ष 2023 में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

पोस्टर में देखा जा सकता है कि रवि किशन एकदम अलग लुक मे नजर आ रहे है. इसी के साथ फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक्टर का साधु वाला गेटअप देखा गया था. वो हाथ में त्रिशूल लिए नजर आए थे. उनके पास नंदी को दिखाया गया था. वहीं, उनके साथ भोले शंकर की बड़ी प्रतिमा को भी देखा जा सकता है. फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी.

फिल्म भोजपुरी की पहली पैन फिल्म है ये. इस फिल्म को भोजपुरी के आलावा हिंदी समेत 6 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को भोजपुरी और हिन्दी के आलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. रवि किशन की ये फिल्म भोजपुरी की सबसे ज्यादे बजट की फिल्म है. और ये पहली भोजपुरी की पैन फिल्म है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें है. इस प्रजेक्ट की घोषणा एक्टर ने काफी पहले की थी अब इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

रवि किशन ने इसका मोशन पोस्टर जारी किया और लिखा कि ‘भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म 6 भाषाओं में रिलीज होगी. फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करके खुशी हो रही है. आप सभी का सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए’. फिल्म के अधिकतर पार्ट की शूटिंग गोरखपुर में ही की गई है. इसका निर्देशन राजेश मोहनन ने किया है. इसे श्रीनारायण ने लिखा है.

Related Articles

Back to top button