
मनोरंजन : भोजपुरी सिनेमा से एक बार फिर बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आई है. आपको बता दे कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी में तनाव चल रहा है. और अब पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक मांगा है. दरअसल, उन्होंने आरा बिहेवियरल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. मिली जानकारी के मुताबिक अब दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है.
दरअसल, ज्योति सिंह के साथ पवन सिंह की यह दूसरी शादी है। वहीं वो अब तलाक तक भी पहुंच चुकी हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने आत्महत्या कर ली थी. पहली पत्नी के जाने के बाद पवन सिंह अकेले हो गए थे और इस दौरान पवन सिंह भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के काफी करीब आ गए थे. उसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाई रहीं लेकिन अक्षरा सिंह के साथ रोमांस की खबरों के बीच जब पवन सिंह ने शादी कर ली तो सभी हैरान रह गए.
इसके बाद अक्षरा ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए. वैसे पवन सिंह को दूसरी पत्नी ज्योति के साथ कम ही स्पॉट किया गया। दोनों पार्टियों या इवेंट्स में साथ नहीं देखे गए और फिलहाल तलाक की अर्जी दाखिल कर पवन और ज्योति आमने-सामने आ गए हैं.