डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा ऐलान, हर जिले में बनेगी ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, होंगी नई भर्तियां…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक करने में लगे हैं. इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नया ऐलान किया है. भारत समाचार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जाएगी और नई भर्तियां होंगी.

भारत समाचार डेस्क (लखनऊ)- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक करने में लगे हैं. इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नया ऐलान किया है. डिप्टी सीएम ने भारत समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना की जाएगी. लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक्स-रे टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट की भी भर्ती होगी. भर्ती प्रक्रिया को लेकर आयोग को अधियाचन भेजी जा चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आजमगढ़, बांदा, नोएडा, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, गाजियाबाद में MRI की सुविधा मिलेगी.

उमेश पाल हत्याकांड पर बोले डिप्टी सीएम

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. विकास के मुद्दे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता विकास के एजेंडे पर हमार साथ देगी.

जानिए क्या है कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट

ब्लड में 4 कंपोनेंट होते हैं. इनमें रेड ब्लड सेल (आरबीसी), प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोप्रेसीपिटेट शामिल हैं. सेपरेशन यूनिट में ब्लड को घुमाया जाता है. इससे ब्लड परत दर परत हो जाता है और आरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, क्रायोप्रेसीपिटेट अलग-अलग हो जाते हैं. जरूरत के मुताबिक इनको निकाल लिया जाता है. निकले रक्त के प्रत्येक तत्व की अलग-अलग जीवन अवधि होती है. एक यूनिट से लगभग 4 लोगों की जरूरत पूरी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button