‘मुनव्वर’ के भाई का सपा पर बड़ा हमला, आज़म खां को जेल से बाहर नहीं देखना चाहते अखिलेश

रायबरेली। योगीराज में खुद को असुरक्षित महसूस करने वाले शायर मुनव्वर राना के भाई राफे राना को भी अब सीएम योगी में सच्चाई नज़र आने लगी है। राफे राना सीएम योगी की इस बात से सहमत हैं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद आज़म खां को जेल से बाहर नहीं देखना चाहते हैं।

रायबरेली। योगीराज में खुद को असुरक्षित महसूस करने वाले शायर मुनव्वर राना के भाई राफे राना को भी अब सीएम योगी में सच्चाई नज़र आने लगी है। राफे राना सीएम योगी की इस बात से सहमत हैं कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद आज़म खां को जेल से बाहर नहीं देखना चाहते हैं।

रायबरेली में रहने वाले सपा के कद्दावर नेता और पार्टी में मुस्लिम चेहरे की हैसियत रखने वाले आज़म खान के करीबी राफे राना ने अखिलेश यादव पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने दलील देते हुए कहा कि अगर आज़म खां की जगह मुलायम सिंह जेल में होते तो क्या अखिलेश यादव ऐसे ही चुप बैठे रहते। उन्होंने कहा कि जब से आजम खान जी जेल में है तब से आज तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की तरफ से किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन तक नहीं किया गया।

इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह की राजनीति को सही ठहराते हुए अखिलेश यादव को मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीँ किये जाने का आरोप लगाया है। राफे राना का कहना है कि 2022 चुनाव में 99 प्रतिशत मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया और उनकी 95 फीसद सीटें मुस्लिम वोटों की बदौलत आईं लेकिन वह अन्य वोट बैंक की खातिर मुसलमानों से दूरी बनाए रहे। अंत में उन्होंने कहा कि अभी भी वक्त है,अखिलेश यादव संभल जाएं वरना उनका हाल भी मायावती जैसा ही होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो कहा है कि अखिलेश यादव खुद चाहते हैं कि आजम खान जेल में ही रहे मैं उनकी बातों का समर्थन करता हूं उन्होंने सही कहा है।

Related Articles

Back to top button