दिल्ली कोर्ट से CM Kejriwal को बड़ा झटका! ED के रिमांड को 4 दिन के लिए बढ़ाया, यहां जानें पूरा मामला  

जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल के रिमांड को 4 दिन और बढ़ाते हुए 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुसीबत कढ़ति चली जा रही है। गुरुवार यानी 28 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पेश किया और उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। खबर है कि ED के इसी याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए CM केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है।

बता दें, 28 मार्च को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले पर जो सुनवाई चल रही थी उसमे ED ने अपनी दलील रखते हुए कहा था कि, केजरीवाल ED के तरफ से पूछे जा रहे सवालों का घुमा फिरा का जवाब दे रहे हैं। इसलिए उनका बाकी आरोपियों के साथ आमना-सामना कराना जरूरी है। साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल उनके पास से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के पासवर्ड बताने में आनाकानी कर रहे है। उनका कहना है कि वकीलों से बात करके देंगे। ऐसे में अदालत हमें उनको 7 दिन और रिमांड में रखने का मोहलत दे।

जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवालके रिमांड को 4 दिन और बढ़ाते हुए 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। 

Related Articles

Back to top button