लखनऊ: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग का बड़ा फैसला, बिजली दरों में नही होगी बढ़ोतरी

0 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट, 300 से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट और बीपीएल वालों को 100 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर निर्धारित की है।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली दर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में बिजली दरों में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। आयोग ने कहा कि यूपी में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी, प्रदेश में बिजली की दरें यथावत ही जारी रहेंगी।

उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को बिजली की दर घोषित की है। आयोग की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया कि अब बिजली की दर में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ जारी करते हुए बताया की घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब में कमी हुई है।

घरेलू कनेक्शन में अधिकतम बिजली दर 6.50 रुपए निर्धारित की गई है। आयोग ने 0 से 150 यूनिट तक 5.50 रुपए प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट, 300 से ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट और बीपीएल वालों को 100 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर निर्धारित की है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं से साथ व्यावसायिक उपयोग करने वालों को भी काफी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button