
Desk: पिछले कई दिनों से पीएफआई के कई ठिकानों पर एनआईए की कार्रवाई जारी है. इस संगठन से जुड़े करीब 300 से अधिक लोगों पर एजेंसियो नें शिकंजा कसा है और उनको गिरफ्तार किया गया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय नें पीएफआई पर 5 सालों के लिए बैन लगा दिया है. इस कार्रवाई पर पक्ष विपक्ष के अलग अलग बयान सामनें आ रहे है.
पीएफआई पर आप सांसद संजय सिंह नें कहा कि देश में नफरत फैलाने की छूट किसी को नहीं है. गैरकानूनी काम करने पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं आगामी लोकसभा के चुनाव को लेकर उन्होनें कहा कि 2024 में होने वाला लोकसभा का चुनाव आप और भाजपा के बीच होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात के परिणाम के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आएगा.
मेरठ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 28, 2022
➡मेरठ पहुंचे सांसद संजय सिंह का बयान
➡पीएफआई पर संजय सिंह का बयान
➡देश में नफरत फैलाने की छूट किसी को नहीं- संजय
➡गैरकानूनी काम करने पर कार्रवाई होनी चाहिए- संजय
➡2024 में आप और भाजपा के बीच होगा चुनाव- संजय.#Meerut @SanjayAzadSln pic.twitter.com/P749UDIAZ5
सांसद संजय सिंह नें कहा कि आगामी चुनावों में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी. इसी के साथ संजय सिंह नें कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस को कमज़ोर करने के लिए बाहरी की ज़रूरत नहीं. आपको बता दें कि आप के राज्यसभा सांसद अनशन कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच मेरठ पहुंचे थे.