योग गुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा- लंपी बीमारी के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, जल्द करेंगे इस बीमारी का समाधान

योग गुरु बाबा रामदेव ने देशभर में गायों में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी दवा बताइ। बाबा रामदेव ने कहा कि लंबी बीमारी से मौत होने वाली है गौ माताओं की आंकड़े में तेजी से कमी आ रही है और जल्दी इस बीमारी पर रोक लग जाएगी।

योग गुरु बाबा रामदेव ने उत्तराखंड में फैल रहे धार्मिक उन्माद और धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि जिस तरह उत्तराखंड जैसी विश्व की आध्यात्मिक राजधानी में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं यह अपने आप में चिंताजनक हैं और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने जिस तरह इस पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं वह स्वागत योग्य है।

दरअसल उत्तराखंड में मदरसों की जांच और उनकी गणना के लिए मुख्यमंत्री धामी ने आदेश दिए थे जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने भी इन पर रोक लगाने की मांग की थी। योग गुरु बाबा रामदेव आज हरिद्वार के भूपतवाला स्थित व्यास धाम पहुंचे और यहां पर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी से मुलाकात की।

इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने देशभर में गायों में तेजी से फैल रही लंपी बीमारी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए इसकी दवा बताइ। बाबा रामदेव ने कहा कि लंबी बीमारी से मौत होने वाली है गौ माताओं की आंकड़े में तेजी से कमी आ रही है और जल्दी इस बीमारी पर रोक लग जाएगी। योग गुरु बाबा रामदेव ने तेजी से बदल रहे मौसम में पांव पसार रहे डेंगू पर भी बोलते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए पतंजलि ने बड़ा रिसर्च किया है जिसमें आया है कि गिलोय, एलोवेरा वेदा ग्रास अनार और पपीते का पंचामृत रामबाण है और लोगों को डेंगू को लेकर ज्यादा पैनिक नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Chcete se dozvědět tajemství úspěšného pěstování zeleniny na zahradě? Nebo potřebujete tipy na rychlé a chutné recepty? Navštivte náš web plný užitečných rad a lifestylových triků pro každodenní život. Zde najdete inspiraci pro zdravé jídlo, praktické nápady pro domácnost a mnoho dalších užitečných informací. Připojte se k naší komunitě a objevte nové možnosti pro zlepšení kvality života! Rychlé čištění klávesnice: Tip pro každodenní Jak rychle Pivoňky nechtějí kvést: Vyzkoušejte tyto užitečné triky pro každodenní život a objevte nové recepty pro vaření. Naše články o zahradničení vám pomohou vytvořit dokonalou zahradu. Získejte užitečné rady a tipy, které vám usnadní každodenní život.