बड़ी कामयाबी : वेस्टर्न यूपी का सबसे बड़ा आर्म्स डीलर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दुबई भागने की फिराक में था…

गाजियाबाद : वेस्टर्न यूपी का सबसे बड़ा आर्म्स डीलर और कई हथियार फैक्टरियों के मालिक जहीरुद्दीन को गाजियाबाद पुलिस ने IGI एयरपोर्ट दिल्ली से मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया है। वह दुबई भागने की फिराक में था। मंगलवार को जानकारी मिलते ही पुलिस ने लुक-आउट नोटिस जारी कराया। जैसे ही जहीरुद्दीन दुबई की फ्लाइट पकड़ने पहुंचा, उसको वहां धर दबोचा गया। एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि जहीरुद्दीन एयरपोर्ट में दाखिल हो गया था। उसे इमीग्रेशन चेक पर रोका गया और उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। आरोपी को दिल्ली पुलिस के कॉर्डिनेशन के बाद पुलिस गाजियाबाद लेकर आ गई है, जहां उससे पूछताछ जारी है। उसके अन्य 5 सहयोगियों की जानकारी भी मिली हैं।

घर के तहखाने में हथियार फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद से था फरार।
एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 53 साल का जहीरुद्दीन मूल रूप से मेरठ में थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सराय बहलीन का रहने वाला है। उसके मुरादनगर में एक घर खरीदकर उसके तहखाने में हथियार फैक्ट्री संचालित करने और उसे बेचने के मामले में जहीरुद्दीन पिछले डेढ़ साल से फरार था। मेरठ और गाजियाबाद पुलिस को उसकी तलाश थी। गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि जहीरुद्दीन आज भारत छोड़कर दुबई भागने की फिराक में है। तत्काल इसका लुकआउट नोटिस जारी करा लोकल इंटेलिजेंस को बताया गया जिसकी मदद से। क्राइम ब्रांच टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर उसको फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही धर दबोचा गया।

कपड़े के कारोबार के नाम पर असलहों की स्मगलिंग की शुरू, मुनाफा देख लगाई खुद की हथियार फैक्ट्री लगाई

पुलिसिया पूछताछ में जहीरुद्दीन ने बताया, वह अनपढ़ है। हथियार सप्लाई से पहले वह बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। इस दौरान बिहार के मुंगेर में सादुल्ला नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। सादुल्ला हथियार बनाने और बेचने का काम करता है। सादुल्ला के संपर्क में आकर जहीरुद्दीन ने कपड़े की गठरी में छिपाकर हथियारों की तस्करी शुरू कर दी। शुरुआत में वह दो-तीन पिस्टल मुंगेर से मेरठ ले आता था। एक पिस्टल पर उसे 10 से 15 हजार रुपए की बचत हो जाती थी। इस धंधे में उसको अच्छा फायदा दिखने लगा। इसके बाद जहीरुद्दीन ने गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में प्लॉट खरीदकर अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री खोल ली। वह मुंगेर से पिस्टल की बॉडी और स्लाइड मंगवाता था और उसको असेंबल अपनी फैक्ट्री में करता था। अच्छा पैसा कमाने पर जहीरुद्दीन ने मुरादनगर क्षेत्र में ही एक और फैक्ट्री खोल ली। हालांकि पिछले दिनों दोनों फैक्ट्रियों पर पुलिस ने छापा मार कर भारी रिकवरी की थी

कई जगह चल रही हैं आर्म्स फैक्ट्रियां, पत्नी और दामाद की गिरफ्तारी के बाद फोन का नही करता था इस्तेमाल।

कुछ महीनों पहले मुरादनगर में जहीरूद्दीन की असलहा फैक्टरी पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी और दामाद को गिरफ्तार किया था। तस्कर तभी से फरार था उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया था। पकड़े जाने के बाद जहीरुद्दीन ने पूछताछ में कुबूला कि करीब 22 साल तक उसने मुंगेर से हथियार लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचने का काम किया। तीन साल पहले उसने मेरठ के नौचंदी, कोतवाली, लिसाड़ी गेट, गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियां खोल ली थीं। मेरठ में लगातार कार्रवाई होने के बाद वह गाजियाबाद में शिफ्ट हो गया। मुरादनगर में उसने पहले दो प्लॉट खरीदे। फिर उनके ऊपर मकान बनाए। मकान के नीचे बेसमेंट बनाकर उनमें हथियार बनाने की फैक्ट्रियां चलाई जा रही थीं। पुलिस ने बताया कि जहीरुद्दीन ने कई ठिकाने बताए हैं, उन पर जल्द छापामार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button