
सिनेमा डेस्क. ऑस्कर 2022 समारोह में विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता है। लेकिन विल स्मिथ के खिताब जीतने से ज्यादा थप्पड़ कांड पर बवाल मचा हुआ है। विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर एक बड़ा अपडेट आया है। थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होती उससे पहले ही एक्टर ने खुद ही ऑस्कर आयोजित करने वाली अकादमी से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि, थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने अपनी इस हरकत पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और ये माना है कि वो गलत थे, इतना ही नहीं एक्टर अपनी इस हरकत को लेकर शर्मिंदा भी हैं।
बता दें, ऑस्कर 2022 समारोह के दौरान ऑस्कर 2022 लुक का जिक्र करते हुए क्रिस रॉक ने विल की पत्नी और अभिनेत्री जैडा पिंकेट स्मिथ के मुंडे सिर वाले लुक को लेकर मजाक उड़ाया था। विल स्मिथ अपना होश खो बैठे और आवेश में आकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया।
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विल स्मिथ की पत्नी Alopecia नाम की बीमारी से जूझ रही है। जिसकी वजह से उन्होंने अपने बाल कटवाए हुए हैं, ऐसे में जब क्रिस ने गंजेपन का मजाक बनाया तो विल का गुस्सा उन पर फूट गया।