
मनोरंजन : उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह टॉप को चांदी की ढेर सारी जंजीरों से बदल कर अपने दिलचस्प फैशन सेंस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. उर्फी जावेद ने अपने मेक-शिफ्ट चेन-टॉप को एक जालीदार स्कर्ट के साथ जोड़ा। इसके बाद उनके इस लुक पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-”देश बदल रहा है। ”


इस ड्रेस के पहनने के बाद उर्फी जावेद की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उनके गर्दन के आस पास चैन की वजह से पड़े निशान दिख रहे है। बिग बॉस ओटीटी प्रतियोगी ने पपराज़ी के सामने पोज़ दिया। उर्फी ने सफेद हील्स की एक जोड़ी पहनी थी और अपने बालों को बहुत ऊंची चोटी में बांध लिया था।