बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया सीएम पद से इस्तीफा

बिहार की सियासत में बडे उलटफेर के बीच बडी खबर सामने आ गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक खत्म होने के बाद राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

बिहार की सियासत में बडे उलटफेर के बीच बडी खबर सामने आ गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। जेडीयू सांसदों और विधायकों की बैठक खत्म होने के बाद राज्यपाल से मिलकर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

नीतीश कुमार ने सांसदों,विधायकों के साथ मीटिंग करते हुए बड़ा फैसला लिया है। मीटिंग में सभी से बातचीत के बाद पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला किया। बीजेपी के गठबंधन  तोडने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल कर अपना इस्तीफा दे दिया है।

भाजपा और जदयू गठबंधन के बीच मनमोटाव काफी समय से चला आ रहा था। कई मुद्दों पर नीतिश कुमार भाजपा से अलग और विपक्षी दलों के साथ दिख रहे थे। पिछले कुछ समय से कई ऐसी बैठकें भी हुई हैं जिनमें नीतीश कुमार ने बीजेपी से दूरी बनाई हुई थी।

दूसरी तरफ राबड़ी देवी के आवास पर जश्न का माहौल है। विपक्षी दल राजद के विधायकों की अलग-अलग बैठक हुई । राजद नेता सुबह से ही पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button