बिहार सरकार में मंत्री आलोक कुमार मेहता ने BJP पर साधा निशाना, राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान

आलोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि इन्वेस्टमेंट धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. इन्वेस्टर समिट सिर्फ टीवी पर दिखाई दे रहा है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह का माहौल है, ऐसे में राहुल की इस यात्रा से बहुत फर्क पड़ने वाला है.

बिहार सरकार में मंत्री अलोक कुमार मेहता मंगलवार को लखनऊ पहुंचें. इस दौरान उन्होंने भारत समाचार से खास बातचीत की. उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट सिर्फ टेलीविजन के माध्यम से दिखाई दे रहा है.

उन्होंने भाजपा पर इवेंट मैनेजमेंट का आरोप लगाया और तीखा हमला बोला. मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि ये इवेंट वाली सरकार है. इन्होंने युवाओं-बेरोजगारों को रोजगार देने के वादे किए थे लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के नाम पर लोगो को धोखा देने का काम किया गया है.

आलोक कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि इन्वेस्टमेंट धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है. इन्वेस्टर समिट सिर्फ टीवी पर दिखाई दे रहा है. बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार से जब 2024 चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि ये इलेक्शन तय करेगा कि कौन सा चेहरा प्रभावी है और किसको प्रधानमंत्री बनाया जाए.

वहीं उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह का माहौल है, ऐसे में राहुल की इस यात्रा से बहुत फर्क पड़ने वाला है. उन्होंने भाजपा को महंगाई, बरोजगारी और तमाम मुद्दों पर घेरा और चुन चुनकर हमले किए.

Related Articles

Back to top button
Live TV