
बिहार पुलिस की लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, बिहार के हाजीपुर में जेल प्रशासन ने जेल में कैदी की मौत हुई तो जेल प्रशासन ने मरे हुए कैदी को हथकड़ियों में बांधकर अस्पताल पहुंचा दिया। अब खुद की नाकामी छिपाने के लिए प्रशासनिक अमला मामले की लीपापोती में जुटा है, जबकि अमानवीय करतूत से भड़के लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया।
आपको बता दें ये पूरा मामला बिहार के हाजीपुर जेल में एक कैदी की मौत का है। हाजीपुर जेल प्रशासन एक कैदी को लेकर अस्पताल पहुंचा था। बताया गया कि लालगंज थाने में एक आपराधिक मामले में जेल में बंद कैदी बीमार था, जिसकी मौत हो गई थी। लालगंज के राजकिशोर नाम का बुजुर्ग 4 दिन पहले जेल पहुंचा था और अचानक उसकी मौत की खबर मिली।
बता दें, कैदी की मृत्यू जेल में हो चुकी थी। लेकिन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जेल प्रशासन मुर्दा कैदी को बीमार बताकर अस्पताल लेकर पहुंचा था। जिले के अधिकारियों को भी जेल प्रशासन ने खबर दी कि कैदी बीमार है। परिजनों को भी कैदी की मौत की खबर देने की बजाय जेल प्रशासन ने खुद को बचाने के लिए चिट्ठी लिख कर खबर दी।