Bollywood Desk: बॉलवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का आज जन्मदिन है. टाइगर अपने स्टंट्स के लिए खासा जाने जाते है. टाइगर जानें मानें बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के वह बेटे हैं लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद की एक पहचान बनाई हैं. टाइगर के डांस, एक्टिंग और स्टंट्स की दुनिया दीवानी है. टाइगर जो भी काम करते है पूरी मेहनत और लगन के साथ करते हैं. यही कारन है कि टाइगर की फैन फॉलोविंग आज करोडो में है.
फिल्म में अपनी शुरुआत टाइगर ने फिल्म हीरोपंती के साथ की थी जो 2014 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में टाइगर के साथ कृति सनन थी. फिल्म में की गयी एक्टिंग और स्टंट्स से टाइगर ने सबका दिल अपनी पहली ही फिल्म में जीत लिया था. फिल्म काफी हिट हुई थी.
आज उनके जन्मदिन के अवसर पर बॉलवुड की हस्तियों के साथ उनके फैंस उन्हें बधाइयाँ दे रहें हैं. बताते चलें की पिछले कुछ समय में बागी,वॉर, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी बड़ी फिल्मे आयी है जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. फिल्म के साथ साथ टाइगर के गाने भी लोगों को बेहद पसंद आते है.