BJP की लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए प्लानिंग शुरू, स्टार प्रचारकों को उतारा जाएगा मैदान में

लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है. केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी.

देहरादून- उत्तराखंड में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को धार देने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट केंद्र को भेज दी है. केंद्र के अप्रूवल के बाद जल्द ही उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जाएगी.

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने उत्तराखंड की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 15,16 केंद्रीय नेताओं की डिमांड की है जिसमे उनकी जनसभाएं उत्तराखंड की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में हो उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य नाम शामिल है.

इसके अलावा बता दें कि प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गई है.बीजेपी लाभार्थी संपर्क अभियान के आयोजन में लगी है. 1 लाख से अधिक जगह पर लाभार्थी संपर्क अभियान का हिस्सा होंगे.प्रत्येक विधानसभा में 100 नुक्कड़ सभा होंगी.

ऐसे में 70 विधानसभा में 7000 नुक्कड़ सभा होंगी.देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार में बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे.11729 बूथों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई.6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर आयोजन होगा.हर कार्यकर्ता अपने घर पर भाजप का झंडा लगाएंगे. 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक अलग-अलग आयोजन होगा.

Related Articles

Back to top button