Weather Updates: चिलचिलाती धूप के बीच इन राज्यों में जमकर होगी बारिश, मिलेगी लू रे राहत ,देखे पूरी खबर

उत्तरप्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में इस चिलचिलाती गर्मी में लू का कहर जारी है। हालाकि कुछ राज्यों में भारी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है । पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाको में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है।

उत्तरप्रदेश समेत भारत के कई राज्यों में इस चिलचिलाती गर्मी में लू का कहर जारी है। हालाकि कुछ राज्यों में भारी बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है । पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई इलाको में अधिकतम तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है। दिन में बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है, ऐसे में लोग तापमान के कम होने का इंतजार कर रहे है , लेकिन जल्द इससे राहत मिलते नही दिख रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और दक्षिण भारत में अगले 5 दिन तक हीट वेव चलने वाली है। वहीं पश्चिम हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत में 26-29 अप्रैल के बीच बारिश होगी। वहीं पूरवोत्तर भारत के कुछ राज्यों में 26-28 अप्रैल और मध्य भारत में 26-28 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी , तूफान का अलर्ट जारी किया गया है ।

वहीं उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड में 26-29 अप्रैल तक बारिश, तूफान और बर्फबारी होगी। वहीं राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल को बारिश, आधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पंजाब हरियाणा में 26 और 27 अप्रैल और पूर्वी राजस्थान में 26 अप्रैल को ओले गिरेंगे।

Related Articles

Back to top button