नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, जानें किन लोगों को टिकट वितरण में मिलेगी तवज्जो!

भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए डिप्टी CM बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व सभी कैबिनेट मंत्रियों के दौरे तय किए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, UP बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं. डिप्टी CM बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

लखनऊ- भाजपा ने नगर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने के लिए डिप्टी CM बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य व सभी कैबिनेट मंत्रियों के दौरे तय किए हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, UP बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह लगातार बैठकें कर रहे हैं. डिप्टी CM बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बैठक कर निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं.

बीजेपी नगर निकाय चुनाव में झोंकेगी ताकत

पार्टी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी निकाय चुनावों में जिम्मेदारी की दी जाएगी. सभी मोर्चों के अध्यक्षों को निकाय चुनाव में भ्रमण करने की ज़िम्मेदारी मिलेगी. जिससे पार्टी को मजबूती मिले. निकाय चुनाव में बाहरी लोगों को टिकट देने से भाजपा परहेज करेगी. बीजेपी अपने ही कार्यकर्ताओं को निकाय चुनाव में टिकट देगी. व्यापारी, ठेकेदार, भूमि खनन कारोबारियों को निकाय चुनाव में टिकटों से दूर रखने की योजना बनाई जा रही है. बीजेपी की योजना निकाय चुनाव में साफ छवि वालों को टिकट देनी की है.

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव 2021 में टिकट वितरण और प्रत्याशी चयन में गड़बड़ी से BJP ने यह सबक लिया है. टिकट वितरण की ज़िम्मेदारी कोर कमेटी की होगी. जिले से लेकर क्षेत्रवार व प्रदेश की कोर कमेटी के सभी सदस्यों की सहमति के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी.

टिकट वितरण में पिछड़ों व महिलाओं को दी जाएगी वरीयता

पिछड़ों की वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा 30-35 फ़ीसदी तक टिकट OBC को देने की तैयारी कर रही है. भाजपा महिलाओं को अधिक से अधिक टिकट देने पर विचार कर रही है. इस रणनीति से पार्टी लोकसभा चुनाव में भी फायदा लेना चाहती है. सामान्य वर्ग की सीटों पर भी भाजपा पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाएगी. जिससे विपक्ष द्वारा लगाए गए OBC विरोधी आरोपों को सुधारा जा सके.

Related Articles

Back to top button
Live TV