मायावती को भ्रष्ट कहने वाले भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

यूपी के मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा प्रवक्ता और मांट विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है ।

यूपी के मथुरा से बड़ी खबर सामने आई है। भाजपा प्रवक्ता और मांट विधानसभा से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है । विधायक राजेश चौधरी को यह धमकी अज्ञात लोगो द्वारा दी गई है । इस धमकी की बाद से बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोषित नजर आ रहे है ।

दरअसल, आपको बता दें टीवी चैनल में डिबेट के दौरान भाजपा विधायक ने बसपा अध्यक्ष को भ्रष्टाचारी बोला था । उसके बाद से ही बसपा कार्यकर्ताओं में भूचाल आ गया था, बसपा सुप्रीमों मायावती ने खुद भी इस पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया था , भीम आर्मी और बसपा नेताओं द्वारा भाजपा विधायक का विरोध किया जा रहा है।

फोन पर मिली धमकी के बाद भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किया, एसएसपी के आदेश पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है l

Related Articles

Back to top button